स्पेशल गरीबरथ एक्सप्रेस में ट्रेन में सवार बिहार मुंगेर जिले के यात्री की हार्ट अटैक से मौत  ​​​​​​​

पीडीडीयू नगर में स्पेशल गरीबरथ एक्सप्रेस में सवार 55 वर्षीय अधेड़ यात्री की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। 
 
police constable dead body

  मध्य प्रदेश के सतना में करता था नौकरी

मध्य प्रदेश के सोगरिया से दानापुर जा रहा था मृतक

जीआरपी शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी

  चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में स्पेशल गरीबरथ एक्सप्रेस में सवार 55 वर्षीय अधेड़ यात्री की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। 


बताया जा रहा है कि बिहार मुंगेर जिले के सोनडीहा तारापुर गांव निवासी 55 वर्षीय नीरज कुमार मध्य प्रदेश सतना स्थित निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह होली के मद्देनजर अपने रिस्तेदार पप्पू के साथ मध्य प्रदेश के सोगरिया से दानापुर जा रही डाउन की स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच संख्या जी-5 वर्थ संख्या 34 पर सवार होकर दानापुर जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही प्रयागराज से रवाना हुई नीरज के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। इसकी सूचना उन्होंने सहयात्री और पीडीडीयू कंट्रोल रूम को दी। 


वहीं पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार की सुबह आठ बजे पहुंचने के बाद लोको अस्पताल के चिकित्सक पहुंच गये। वही जांच के दौरान मृत घोषित कर दिये।