गया की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, गया से PDDU जंक्शन के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन

 पीडीडीयू नगर के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने धनबाद जम्मूतवी स्पेशल और देवलाली-दानापुर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
 

गया जंक्शन के पुनर्विकास के लिए कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को वन-वे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके लिए गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह और सात पर 7 जनवरी तक 45 दिन का ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने 45 दिनों के ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में जो बदलाव किया है उसके अनुसार गया जंक्शन से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए पांच जनवरी तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को वन-वे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि वन-वे मेमू स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन से 16:00 बजे खुलकर रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड होते हुए 19:30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।

अब एक जनवरी तक चलेगी जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल

 पीडीडीयू नगर के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने धनबाद जम्मूतवी स्पेशल और देवलाली-दानापुर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अब धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को धनबाद से चलेगी। वहीं, डाउन में जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल चार दिसंबर से एक जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से चलेगी। वहीं अप देवलाली-दानापुर स्पेशल अब 30 नवंबर और सात दिसंबर को देवलाली से चलेगी। इसी तरह यह ट्रेन दानापुर दो और नौ दिसंबर को चलेगी।