बीमारी के गलत इलाज का आरोप, डॉक्टर बोले- पैसे वसूलने के लिए कर रहे नाटक

अलीनगर कस्बा के जे जे नर्सिंग होम पर शनिवार को पूरवा गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पहुंचकर गांव के निवासी दरोगा पासवान के इलाज में डॉक्टर द्वारा लापरवाही का मामला बता कर प्रदर्शन किया जा रहा था।
 

गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप

परिजन बोले- मरीज की तबीयत बिगड़ने पर किया रेफर

इलाज में अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगाया

चंदौली जनपद के अलीनगर  थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित जे जे नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर राजीव गुप्ता (फिजिशियन एमडी) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मरीज के गलत उपचार का बहाना बनाकर पूरवा गांव के लोगों द्वारा अस्पताल पर भीड़ जुटाकर उनके कार्य में व्यवधान किया जा रहा है, जिससे अन्य मरीजों को भी समस्या झेलनी पड़ रही है और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। यह सारा काम पैसे की वसूली के लिए हो रहा है और लोग मरीज के मामले में राजनीति करके उनको परेशान कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि अलीनगर कस्बा के जेजे नर्सिंग होम पर शनिवार को पुरवा गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पहुंचकर गांव के निवासी दरोगा पासवान के साथ डॉक्टर द्वारा लापरवाही का मामला बता कर प्रदर्शन किया जा रहा था। 


इस संबंध में ग्राम प्रधान देवेन्द्र यादव ने बताया कि मरीज के गुर्दे में पथरी थी, जिसका ऑपरेशन जेजे नर्सिंग होम में हुआ था और उसके बाद उसके पेशाब में ब्लड आने लगा। हालत खराब होने के बाद उसे वाराणसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मरीज गरीब है उसका जो पैसा लग रहा है, उसकी भरपाई डॉक्टर करें, नहीं तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

 

 धरना की सूचना पर तत्काल थाना अध्यक्ष अलीनगर विनोद मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करने की बात कह कर ग्रामीणों को वहां से हटाने की कोशिश करने लगे। जबकि इस संबंध में जेजे नर्सिंग होम के प्रबंधक व डॉक्टर राजीव गुप्ता का कहना है कि मरीज के गुर्दे में पथरी का ऑपरेशन मेरे यहां हुआ था और एक हफ्ता तक ठीक रहा। घर जाने के बाद उसके पेशाब से ब्लड आने लगा। इसका उपचार किया गया और उसका उपचार आयुष्मान कार्ड के तहत किया जा रहा था। 
 

 उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे मैंने बीएचयू के लिए रेफर किया था, कि वहां आयुष्मान कार्ड पर उसका इलाज हो जाएगा, लेकिन वह किसी के बहकावे में आकर निजी अस्पताल में वाराणसी अपना उपचार कर रहा है और मेरे ऊपर मानसिक दबाव बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। उन लोगों के द्वारा एप्लीकेशन भी स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। उनके द्वारा जिस तरह का निर्देश दिया जाएगा, उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी।