AC क्लास में यात्रा करते पकड़े जा रहे हैं यात्री, 500 से अधिक यात्रियों पर कार्रवाई

इन यात्रियों से रिकॉर्ड 01 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी  । यह राशि अब तक किसी भी एक दिन में प्राप्त जुर्माने की राशि की तुलना में सर्वाधिक है ।
 

एक दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

एसी क्लास में अवैध रूप से यात्रा करते हए 521 यात्री दबोचे

कुुल 21 हजार से अधिक यात्री बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए

जुर्मानास्वरूप रिकॉर्ड 1.54 करोड़ रूपए हुए प्राप्त

ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ हेतु पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है । यह जांच अभियान स्टेशन के साथ-साथ ट्रेनों में भी सघन रूप से जारी  है । इसी क्रम में अवैध रूप से वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध भी जांच अभियान चलाया जा रहा है ।

दिनांक 28 मई 2024 को देर रात तक चले टिकट जांच अभियान के दौरान पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गयी, जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतारा गया । एसी क्लास में यात्रा करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने रूप में 3 लाख 15 हजार रूपए वसूल किए गए।

दिनांक 28 मई 2024 के विशेष टिकट जांच अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में एक साथ 1018 टीटीई, मुख्यालय और मंडलों के वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कार्यालयों से अतिरिक्त कर्मचारी तथा रेल सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी । टिकट जांच अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए इसमें एसी क्लास में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्री भी शामिल हैं । इन यात्रियों से रिकॉर्ड 01 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी  । यह राशि अब तक किसी भी एक दिन में प्राप्त जुर्माने की राशि की तुलना में सर्वाधिक है ।

विदित हो कि चालू वित्त वर्ष के 28 मई तक (01 अप्रैल, 2024 से  28 मई, 2024 तक) टिकट जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल में बिना टिकट/अनिमियत यात्रा करते हुए 6.64 लाख लोगों को पकड़ा गया है जिनसे जुर्मानास्वरूप 43.68 करोड़ रूपए प्राप्त हुए  जो पिछली अवधि की तुलना में 12.45 प्रतिशत अधिक  है । जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि (01 अप्रैल, 2023 से 28 मई, 2023 तक) बिना टिकट यात्रा के 6.53 लाख मामले सामने आए जिनसे जुर्माने के रूप में 38.84 करोड़ रूपए वसूल किए गए थे ।

चालू वित्त वर्ष के 28 मई तक दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1,69,800 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 11.06 करोड़ रूपए वसूल किए गए । इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1,11,870 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 7.14 करोड़ रूपए, धनबाद मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 86,490 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 4.96 करोड़ रूपए वसूल किए गए । जबकि सोनपुर मंडल में इस दौरान 1,56,090 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे   10.09 करोड़ रूपए एवं समस्तीपुर मंडल में 1,39,290 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे जांच टीम द्वारा जुर्माना के रूप में 10.42 करोड़ की राशि वसूल की गई ।

पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी । यात्रियों से अपील है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।