डॉ. विनोद बिंद को BJP का टिकट मिला तो लगा बधाई देने वालों का तांता
लोगों ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी। उनकी पत्नी रीना देवी ने लोगों को मिठाई खिलाई। चंदौली जिले के कवई पहाड़पुर के रहने वाले डॉ. विनोद बिंद आर्थोपेडिक सर्जन है।
Apr 12, 2024, 16:28 IST
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनोद बिंद को भाजपा ने भदोही लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी होते ही पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित उनके घर खुशियां मनाई गईं।
आपको बता दें कि लोगों ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी। उनकी पत्नी रीना देवी ने लोगों को मिठाई खिलाई। चंदौली जिले के कवई पहाड़पुर के रहने वाले डॉ. विनोद बिंद आर्थोपेडिक सर्जन है। डा. विनोद परिवार के साथ पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में रहते हैं।
भदोही लोकसभा सीट से टिकट मिलने के पीछे जातीय समीकरण के साथ उनकी स्वच्छ छवि को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।