देखें वीडियो : रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर पकड़ा गया असलहा तस्कर, कई हथियार भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार शाम तस्करी कर असलहों की खेप ले जा रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी के कतुआपुरा निवासी मनीष पांडेय के पास से 32 बोर की सात पिस्टल और 14 मैगजीन बरामद की गई।
बताया जा रहा है कि मनीष पर वाराणसी के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, पुलिस टीम पर फायरिंग, गैंगेस्टर सहित सात मुकदमे दर्ज हैं। सीओ रेलवे वाराणसी अखिलेश राय ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ और पड़ाव में रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए शुक्रवार शाम जीआरपी कर्मी स्टेशन पर संदिग्धों की जांच पड़ताल कर रहे थे।
शाम छह बजे प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के पश्चिमी छोर पर स्टेशन के नाम लिखी पट्टिका के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से सात पिस्टल और 14 मैगजीन बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार के सुल्तानगंज से असलहे लेकर प्रयागराज जा रहा था। वहां जावेद नामक व्यक्ति को ये असलहे देने थे। इस दौरान एटीएस और आईबी की टीम ने उससे अलग पूछताछ कर जानकारी ली।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक आरके सिंह, एसआई डीपी यादव, कांस्टेबल विजय कुमार गोंड, प्रह्लाद यादव, रविन्द्र यादव, संदीप पांडेय, राजेश कुमार यादव रहे।