'चेतना पर्यावरण मंच' ने परशुरामपुर में किया पौधोरोपण, वृक्ष सखा व वृक्ष सखी करेंगे देखरेख
वृक्ष सखा व वृक्ष सखी बनने के लिए लोग आ रहे आगे
वृहद पौधरोपण अभियान के तहत लगाए गए 25 पौधे
इनका संरक्षण करने पर दिया जाएगा जोर
सामाजिक संस्था चेतना मंच से संबद्ध चेतना पर्यावरण मंच के तत्वाधान में चल रहे वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 22सितंबर 2024, दिन रविवार को परशुरामपुर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के समीप सड़क के किनारे दोनों तरफ कुल 25 पौधे लगाए गए। साथ ही इसके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर चेतना मंच परिवार के संस्थापक व संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने कहा कि पौधारोपण का सबसे रोचक बात यही हैं कि स्थानीय लोग स्वतः वृक्ष सखा व वृक्ष सखी बनने के लिए आगे आए रहे हैं ।
चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, चेतना पर्यावरण मंच के महामंत्री मनोज सिंह, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विभा सिंह सहित सर्वश्री एडवोकेट रंजीत सिंह, डॉ. गुलाब यादव, संतोष पांडेय, त्रिभुवन वर्मा, प्रेम वर्मा, रजत वर्मा, बिट्टू सिंह,रवि कुमार यादव, अजीत यादव, हेमंत चौबे, योगेश्वर पाल, प्रियंका विश्वकर्मा, फिरोज खान, संजू जी, इकराम अहमद, कुलवंती देवी आदि लोगों ने एक -एक पौधा लगाया और उसके सुरक्षा का संकल्प लिया।
सभी लोगों का आभार चेतना पर्यावरण मंच के अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा का कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।