अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च,  अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में घूमे जवान
 

गांव के लोगों से एडिशनल एसपी विनय सिंह ने जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद उन्होंने अपील किया कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें।
 

शांतिपूर्ण होली का त्योहार मनाने की अपील

किसी तरह की हुड़दंगई न करने की समझायी बात

सीओ और थाना प्रभारी भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत अति संवेदनशील चौकी क्षेत्रों में रविवार की दोपहर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही जगह-जगह लोगों से शांतिपूर्ण होली का त्योहार मनाने की अपील की गई। वही सीओ अनिरुद्ध सिंह ने साफ तौर से कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और किसी तरह की हुड़दंगई न करें।

लोकसभा चुनाव व होली और रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह के नेतृत्व में अलीनगर थाना क्षेत्र संवेदनशील चौकी क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह व अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय व चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय गांव के कई गलियों से पैदल चलकर चौकी पर पहुंचे।

गांव के लोगों से एडिशनल एसपी विनय सिंह ने जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद उन्होंने अपील किया कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें। होली का त्योहार आपस में भाईचारा के साथ मनाएं, जिससे किसी को दिक्कत ना हो। अगर किसी को कोई प्रकार की दिक्कत होगी तो 112 पर फोन कर वह नजदीकी थाने पर जानकारी दें।


इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, होली के दिन विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे तथा किसी तरह की हुड़दंगाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं लोगों से अपील किया कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें।