जनाब ये दुलहीपुर की सड़क है, यहां पर फुटबॉल की तरह उछलते हैं लोग, हो सकता है बड़ा हादसा
 

प्रदेश की कमान संभालने के बाद सबसे पहले सड़कों को गड्ढों से मुक्ति दिलाने का आदेश योगी सरकार ने दिया था। मुख्यमंत्री की सख्ती से यह अभियान कुछ दिन तो धरातल पर दिखाई दिया।
 

डीएम साहब ध्यान दीजिए

यहां पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

दुलहीपुर में जीटी रोड पर गड्ढे व पानी भर जाने से बढ़ी समस्या

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र  दुलहीपुर जीटी रोड पर गड्ढे व पानी भर जाने के कारण ग्रामीण व चालक स्कूली बच्चे व सरकारी कर्मचारी गुजरने वाले को फुटबॉल की तरह उछलना पड़ता है, इस समस्या पर पीडब्ल्यूडी के लोग ध्यान नहीं दे रह हैं। ऐसे में स्थानीय लोग  डीएम साहब से ध्यान देने की गुहार लगा रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।

आपको बता दें कि प्रदेश की कमान संभालने के बाद सबसे पहले सड़कों को गड्ढों से मुक्ति दिलाने का आदेश योगी सरकार ने दिया था। मुख्यमंत्री की सख्ती से यह अभियान कुछ दिन तो धरातल पर दिखाई दिया। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता गया। सड़कें गड्ढा मुक्त होने के बजाए गड्ढों में ही तब्दील हो गईं। वर्तमान स्थिति ये है कि सड़क पर जानलेवा गड्ढे बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। स्कूली बच्चे हों या फिर कामकाजी लोग व चालक  सड़क पर अंजाना सा डर लेकर चलने को मजबूर हैं.वही मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुल्हीपुर स्थित जी.टी. रोड पर एक बड़ा गड्ढा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क पर यह गड्ढा इतना गहरा और खतरनाक हो गया है कि हर घंटे कोई न कोई राहगीर इसकी चपेट में आ रहा है। टोटो, ऑटो और मोटरसाइकिल फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को गंभीर चोटें आ रही हैं।

इस दौरान चालकों ने बताया कि एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन फुटबॉल की तरह उछल रहे हैं। कार के पहिए गड्ढे में समा रहे हैं। वहीं रिक्शा चालक यहां पर पैदल गाड़ी खींचने को मजबूर हैं।

 अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है.इतनी गंभीर समस्या के बावजूद प्रशासन की अनदेखी आम जनता की परेशानी को और बढ़ा रही है। डीएम साहब अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह गड्ढा किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है।