एक सप्ताह से नहीं है इस गांव में बिजली, परीक्षा देने वाले छात्र परेशान, डीएम साहब दीजिए ध्यान 
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो मड़ई गांव में लगभग एक सप्ताह से बिजली ठप होने की वजह से बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने ठेकेदार का घेराव किया।
 

जंसो की मड़ई के लोग बिना बिजली के परेशान

बिजली विभाग के ठेकेदार अंजान

लोगों ने किया है घेराव

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो मड़ई गांव में लगभग एक सप्ताह से बिजली ठप होने की वजह से बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने ठेकेदार का घेराव किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि केबल खींचने वाले ठेकेदार को कोई जानकारी नहीं है, जिसके कारण ट्रांसफार्मर भी जल गया है।  उसके बाद बुधवार की शाम बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया तो केबल धुआं धुआं कर जल गया। बिजली न आने से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे छात्र व छात्राएं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षण कराया है।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो मड़ई गांव में बिजली विभाग द्वारा एक निजी कंपनी द्वारा तार बदलकर केबल खींचा जा रहा है, लेकिन जिस ठेकेदार को इस काम को करने के लिए दिया गया है, उसको कोई जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से गांव में बिजली न आने से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे छात्र और छात्राएं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बिजली न आने से गांव के आधे मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ है।

 ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना दी गई, परंतु अब तक बिजली बहाल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बिजली बहाल  न होने पर सभी ग्रामीण के साथ बिजली विभाग का जल्द घेराव करेंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से बिजली ठप होने की वजह से गांव के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा दे रहे छात्र व छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस ठेकेदार को बिजली विभाग द्वारा केबल बदलने का कार्य किया गया, उसने कहा कि उसको किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर भी जल गया है।

वहीं बिजली विभाग द्वारा बुधवार को ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया है। लेकिन जैसे ही सप्लाई चालू हुई तो केबल का तार भी धुआं धुआं करके जल गया। बिजली न रहने की वजह से गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

केबल जलने से बहुत बड़ा हादसा होने से बचा है, नहीं तो बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा सकती थी।  उन्होंने ने जिलाधिकारी को ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक सप्ताह से गांव में बिजली ठप है। इसको जल्द से जल्द ठीक करवाएं।

इस मौके पर शाकुन मिश्रा, विपिन जयसवाल, राहुल यादव, मिथिलेश, गौतम मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, परवाना प्रजापति, एकलाख अहमद के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।