मरम्मत के नाम पर 6 से 7 घंटे तक हो रही है बिजली कटौती, लोग हो रहे परेशान
लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान
रोज 6 से 7 घंटे कट रही बिजली
उमस और गर्मी में जीने के लिए लोग है मजबूर
चंदौली जिले के कई इलाकों के लोग मनमानी बिजली कटौती से परेशान हैं बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मुगलसराय व आसपास के इलाके के लोग भी इसी समस्या से परेशान दिख रहे हैं। उमस और गर्मी के बीच मनमाना बिजली कटौती ने लोगों का चैन और रात की नींद उड़ा दी है। मुश्किल से दस से 12 घंटे बिजली मिल रही है। वहीं, रोज मरम्मत के नाम पर छह से सात घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें कि जिले में जर्जर तार टूटने, ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। चंदासी उपकेंद्र के फीडर संख्या दो से शनिवार को टूटे हाईटेंशन तार की मरम्मत और ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर सात घंटे बिजली कटौती की गई। वही जायसवाल स्कूल के पास जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए सुबह 11 से तीन बजे तक बिजली काटी गई। वहीं, रात में 11 बजे सिंचाई कॉलोनी के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया था। तार जोड़ने के बाद रात में दो बजे आपूर्ति बहाल हुई तो ट्रिपिंग होने लगी। रविवार को कई बार बिजली काटी गई।
इस सम्बंध में विद्युत वितरण खंड दो के अधिशासी अभियंता सुनील यादव ने बताया कि फीडर संख्या दो में लोड ज्यादा होने के कारण तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। इसलिए लोड बांटकर आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही विभाग इसका स्थायी समाधान खोजने की कोशिश करेगा।