फांसी लगाकर गुटखा एजेंट ने दी जान, पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे की लाठ नंबर दो पानी टंकी रोड स्थित एक मकान में गुटखा कंपनी के एजेंट का शव रस्सी से लटकता मिला है । गुटखा एजेंट पिछले चार वर्षों से यह रह रहा था।
 

रोशनदान में नायलॉन की रस्सी गर्दन में फंसा कर दे दी जान

मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस

कानपुर का रहने वाला है प्रदीप भदौरिया

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे की लाठ नंबर दो पानी टंकी रोड स्थित एक मकान में गुटखा कंपनी के एजेंट का शव रस्सी से लटकता मिला है । गुटखा एजेंट पिछले चार वर्षों से यह रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पास्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।


आपको बता दें कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रदीप भदौरिया (48) मुगलसराय  के लाठ नंबर दो स्थित पानी टंकी रोड रोड पर पप्पू जायसवाल के घर पर किराए के मकान पर रहता था । प्रदीप यहां एक कंपनी के गुटखा एजेंट के रूप में कार्य करता था। वह पिछले चार वर्षों से यहां रह रहा था। सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मकान मालिक जब उसके कमरे के पास गए तो देखा कि प्रदीप रस्सी के सहारे रौशनदान से लटका हुआ है।

 इसके बाद पप्पू जायसवाल ने घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा । इसके बाद उसके परिवार वालो को इसकी सूचना दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।

इस संबंध में मुगलसराय के कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि रोशनदान में नायलॉन की सफेद रस्सी लगाकर जान दी है, प्रथम दृष्टिया पारिवारिक मामला लग रहा है। परिवार वाले को इसकी सूचना दे दी गई है, हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है।