अखबार में टाइपिंग की नौकरी के समय आंख हुई थी कमजोर, CO अनिरुद्ध सिंह ने दिया उपहार, संस्था की तारीफ
अखबार से छूटी नौकरी तो संख्या ने की मदद
अब शुरू होगा नया रोजगार
अब ठेला बनेगा आजीविका का नया सहारा
चन्दौली जिले में आज अखबार में टाइपिस्ट की नौकरी कर रहे इस युवक की आंख की रोशनी कमजोर होने की वज़ह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। जिसके बाद युवक को श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा फ्रूट और सब्जी के साथ साथ स्टील बॉडी में ठेला गाड़ी और कांटा आदि सीओ अनिरुद्ध सिंह के हाथों दिया गया। जिससे वह अपने घर का खर्चा चला सके।
आपको बता दें कि एक बेरोजगार युवक को श्री सेवा सामाजिक संस्था द्वारा फ्रूट और सब्जी के साथ साथ स्टील बॉडी में ठेला गाड़ी और कांटा आदि सीओ अनिरुद्ध सिंह एवं संस्था के मुख्य संरक्षक रंजीत सिंह के हाथों दिया गया।
विदित हो कि पेशे से आज अखबार में टाइपिस्ट की नौकरी कर रहे इस युवक की आंख की रोशनी कमजोर होने की वज़ह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा था और परिवार के सामने भुखमरी के हालात हो गए थे सोशल मीडिया पर मदद की गुहार पीड़ित द्वारा लगाई गई जिसे संज्ञान में लेते हुए संस्था द्वारा पिछले लगभग तीन वर्षों से इस युवक को पूरे परिवार का हर महीने का राशन और गैस सिलेंडर दिया जाता था लेकिन युवक स्वावलंबी है और अब य़ह खुद कमाकर अपनी और परिवार की ज़रूरतें पूरी कर सकेगा इसलिए संस्था द्वारा ठेला दिया गया।
संस्था इससे पहले भी कई परिवारों को राशन के साथ साथ ईलाज, बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि की सहायता पहुंचा कर उसको स्व रोज़गार हेतु मदद कर चुकी है,और य़ह कारवाँ निरन्तर जारी है,संस्था के संस्थापक सतीश जिंदल ऐसे नेक कार्यों के लिए अपने सभी बनारस और मुगलसराय से 80 मित्रों का दिल से धन्यवाद देते है और कह्ते हैं कि सभी मित्रों के सहयोग से बहुत अच्छे और पुनीत कार्य संस्था द्वारा किए गए हैं और भविष्य में भी वास्तविक जरुरतमंदों की सहायता संस्था द्वारा होती रहेगी।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है। ऐसे पुनीत कार्य के लिए हर वर्ग को खासकर समाजसेवी संस्थाओं को समय समय पर आगे आना चाहिए, ताकि ऐसे लोग भी समाज के साथ जुड़ सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जरूरतमंद को सहायता नहीं मिलती है। जबकि उसको जरूरत होती है।
श्री सेवा सामाजिक संस्था अच्छे कार्यों के लिए हमेशा आगे रहा है, कहा कि अपनी नेक कमाई में से जरूरतमंद की सहायता करना भगवान की पूजा करने के समान है।
आज अखबार में करता था काम
इस संबंध में संस्था के संस्थापक सतीश जिंदल ने बताया कि प्रधान प्रजापति अलीनगर का निवासी है, आज अखबार में टाइपिंग की नौकरी करने के दौरान प्रधान प्रजापति की आंख कमजोर हो गई थी, सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद संज्ञान में लेते हुए 3 वर्षों से इस युवक को पूरे परिवार का हर महीने का राशन और गैस सिलेंडर दिया जाता था। लेकिन युवक की आंख की रोशनी धीरे-धीरे आने लगी है, युवक ने खुद कमा कर अपना और परिवार की जरूरत पूरा करने के लिए गुहार लगाने लगा था। इसी क्रम में आज युवक को फ्रूट और सब्जी के साथ-साथ स्टील बॉडी में ठेला गाड़ी और काटा आदि को सीओ अनिरुद्ध सिंह के हाथों से दिया गया है।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर ओ पी सिंह, मंत्री आलोक सिंह, राजीव गुप्ता,संजय पंसारी, संजय राय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।