मंगलवार से लापता है प्रकाश सेठ की पुत्री वैष्णवी, मुगलसराय कोतवाली में दर्ज हुई गुमशुदगी
दूध लेने घर से निकली वैष्णवी हुई गायब
देर रात तक नहीं लौटी घर
खोजबीन करके परिवार वाले परेशान
माँ ने मुगलसराय कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत भोजपुर गांव निवासी प्रकाश सेठ की पुत्री वैष्णवी सेठ मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक दुकान पर घर से दूध लेने के लिए निकली थी। लेकिन वह काफी देर तक घर वापस नहीं आई। घर वापस नहीं आने पर परिजन परेशान हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। परेशान किशोरी की मां ने मुगलसराय कोतवाली में बुधवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि भोजपुर गांव निवासी प्रकाश सेठ पत्नी वंदना सेठ अपने दो बच्चे विवेक और वैष्णवी के रहती हैं। तीन वर्ष पूर्व वैष्णवी के पिता प्रकाश सेठ का सड़क हादसे में दोनों हाथ व पैर खराब होने के कारण वह घर पर ही रहते हैं। पत्नी वंदना वाराणसी दशाश्वमेध पर साड़ी के दुकान पर कार्य कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाती है। लेकिन मंगलवार की दोपहर वन्दना की बेटी वैष्णवी दूध लेने के लिए घर से निकलकर गांव स्थित एक दुकान पर गई और वापस लौट कर नहीं आई।
जब काफी देर हो गया और वैष्णवी घर नहीं आई तो उसकी मां अपनी बच्ची को खोजने लगी। लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। तब परेशान होकर किशोरी की मां ने मुगलसराय कोतवाली में जाकर अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।