चंदासी कोयला मंडी में आज बंदी, पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

चंदौली जनपद की चंदासी कोयला मंडी के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर और मजदूर संघ ने एकजुट होकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी
 

व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर और मजदूर संघ का सामूहिक फैसला

28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करके निकाला जुलूस

चंदौली जनपद की चंदासी कोयला मंडी के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर और मजदूर संघ ने एकजुट होकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी है और एक जुलूस निकालकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भारत सरकार से मांग की है।

<a href=https://youtube.com/embed/pW9DlGs97GY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pW9DlGs97GY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 इस दौरान मजदूर संघ, ट्रांसपोर्टर और कोयला मंडी के व्यापारियों ने सामूहिक फैसला लेते हुए कहा कि शुक्रवार को पूरी चंदासी मंडी शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी और कोई भी कारोबार नहीं होगा। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके एक मार्च भी निकला गया और पाकिस्तान के साथ साथ आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गयी।

 प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि भारत सरकार को ऐसे आतंकवादियों की पहचान कर ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनके सात पुस्त इस तरह की घटना करने के बारे में दोबारा न सोचें।

 आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद से पूरे देश में शोक का माहौल है और लोग आतंकी के खिलाफ एकजुट होकर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं, ताकि हमारे देश में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।