लौंदा गांव में बन रही थी घटिया सड़क, गांव वालों का रुख भांप कर पहुंचे अफसर, बोले अब नहीं मिलेगी शिकायत
9 लाख से बन रही है गांव की सड़क
घटिया सड़क निर्माण को लेकर मौके पर पहुंचे जेई
ग्रामीण को दिया आश्वासन
काम करने वाले ठेकेदार को लगायी फटकार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का मनाक देखने के लिए बुधवार की दोपहर लोक निर्माण विभाग के जेई पहुंचे। ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाया। वही जेई के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए और लोक निर्माण विभाग के अफसर को चेतावनी देते हुए कहा कि अब गड़बड़ी हुई तो सारी जिम्मेदारी जेई महोदय की होगी।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे से लौंदा गांव को जोड़ने वाला डेढ़ किमी लंबा संपर्क मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नौ लाख रुपए से कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें सड़क के कुछ भाग पर लेपन कार्य तथा शेष पर गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य शुरू हुआ। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कम तारकोल गिरा कर बिना धूल साफ किए गिट्टी बिछा दी जा रही है। सड़क पर बने गड्ढों को सही से भरा नहीं जा रहा है और पानी का भी उसमें यूज नहीं किया जा रहा है।
लोगों ने कहा कि सड़क को बिना लेवल किए ही रोलर चला कर सड़क दबा दी जा रही है, जिसके चलते यह सड़क उबड़ खाबड़ दिखाई दे रही है। सड़क पर न तो मानक के अनुसार तारकोल डाला जा रहा है और न ही सफाई की जा रही है। इसके चलते सड़क कभी भी चटाई की तरह से उखड़ सकती है। यही नहीं नियमानुसार संबंधित इंजीनियर को साइट पर रहकर काम कराना होता है। मगर यहां इंजीनियर के साइट पर न रहने के चलते ठेकेदार मनमाने तरीके से अपना फायदा देखते काम कर रहे हैं।
सद्दाम हुसैन,राजू, मोहम्मद अली, लक्ष्मण प्रसाद कल्लू, शमशाद, ने बताया कि ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही है. लगता है कि अपना घर बनाने के लिए ठेकेदार रोड बनवाने में खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करे। वहीं उन्होंने बताया कि मौके पर जेई आए हुए थे. उन्होंने भी ठेकेदार को दोषी ठहराया है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जेई ने बताया कि ठेकेदार ठीक नहीं किया है. इसको जल्द सुधार कराया जाएगा। स्थानीय लोगों को दोबारा इस तरह से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।