चंदौली में 256 छोटी-बड़ी सड़कों को गड्ढामुक्त करने की तैयारी तेज, सरकार की ओर से 1.51 करोड़ रुपये मंजूर

कई मार्गों पर गहरे गड्ढे होने के कारण लोग और वाहन हादसे का शिकार हो रहे थे। बरसात के मौसम में गड्ढों में भरा पानी और उबड़-खाबड़ रास्ते से आवागमन बेहद जोखिम भरा हो जाता है।
 

256 सड़कों को गड्ढामुक्त करने की योजना

शासन ने मरम्मत के लिए 1.51 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को मिलेगी राहत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर की अधिकांश सड़कों की खराब हालत और गहरे गड्ढों के कारण ग्रामीणों और यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही थी। शासन ने इस समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 1 करोड़ 51 लाख 94 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की है। इस योजना के तहत जिले की 256 सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा और सड़क मार्ग को सुरक्षित एवं सुगम बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि दो वर्ष पहले भी सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया था, लेकिन बरसात, जलभराव और भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़कें फिर से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। अब शासन की मंजूरी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और बरसात रुकते ही पैचवर्क का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा।

इन सड़कों से जिले के लगभग 100 गांवों की आबादी का आवागमन होता है। कई मार्गों पर गहरे गड्ढे होने के कारण लोग और वाहन हादसे का शिकार हो रहे थे। बरसात के मौसम में गड्ढों में भरा पानी और उबड़-खाबड़ रास्ते से आवागमन बेहद जोखिम भरा हो जाता है।

पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) ने जिन सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए चुना है, उनमें भगवानपुर तालाब से चिल्हारी भैंसकर, अरंगी-बहोरा, परसिया-अरंगी, कैली-सकलडीहा, अलीनगर-सकलडीहा, तुलसी आश्रम से नोनार, पिपरी, धीना होते हुए जमानिया, बरहनी-इमिलिया, धौना नूरी से पिपरदहा, अरंगी बहोरा से बरिला, अदसड़ से कुआं और कुचमन से प्रयागपुर मार्ग शामिल हैं।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि योजना के तहत कार्य शुरू होते ही गड्ढों को भरकर सड़कें सुचारू कर दी जाएंगी। उन्होंने जनता से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि सड़कें लंबी अवधि तक टिकाऊ और सुरक्षित रहें, इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाएगा।