रघु जी ठाकुर का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के राजनीतिक गुरु रघु जी प्रख्यात समाजवादी चिंतक ठाकुर के आज जनपद चंदौली के मुगलसराय पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।
चंदौली में स्वागत से खुश हुए रघुजी ठाकुर
बोले- देश का लोकतंत्र खतरे में
शासन को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं
चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के राजनीतिक गुरु रघु जी प्रख्यात समाजवादी चिंतक ठाकुर के आज जनपद चंदौली के मुगलसराय पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।
रघु जी ठाकुर जैसे ही मुगलसराय की चकिया तिराहे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, नगर सचिव रंजीत कुमार शहीद सैनिकों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
रघु जी ठाकुर ने कहा कि इस समय देश का लोकतंत्र खतरे में है, शासन को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं है। अगर कुछ भी वर्तमान सरकार के खिलाफ बोलोगे तो ये जेल में डाल देते हैं । हम लोकतंत्र को जिंदा रखने वाले लोग हैं। हमें किसी भी कीमत पर भारतीय लोकतंत्र को तानाशाही से बचना होगा। गौरतलब है कि रघु जी ठाकुर एक कार्यक्रम में भाग लेने मुगलसराय के अलीनगर में आए हुए थे।इस अवसर पर आप के जिला प्रभारी पल्लवी वर्मा, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, नगर सचिव रंजीत कुमार, ललित शर्मा सहित ढेर सारे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेl