छत से गिरकर रेल कर्मचारी की मौत, मौत के कारणों की होगी जांच
 

इस दौरान घटनास्थल पर जुटे लोगों ने बताया कि किन परिस्थिति में छत पर चढा। यह कोई बताने को तैयार नहीं था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
 

छत से गिरने से ट्रैकमैन रेल कर्मचारी की मौत

यूरोपियन कालोनी कि घटना

जांच में जुटी पुलिस

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कालोनी में बीती देर रात आवास की छत से गिरने से 40 वर्षीय रेलवे के ट्रैकमैन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।

आपको बता दें कि गोरखपुर जिले के सहजनवा निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद रेलवे में ट्रैकमैन का काम करते थे। उन्हें यूरोपियन कालोनी में रेलवे क्वार्टर मिला था। मकान की छत से गिरने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर जुटे लोगों ने बताया कि किन परिस्थिति में छत पर चढा। यह कोई बताने को तैयार नहीं था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी लीला देवी व 14 वर्षीय पुत्र का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर का कहना है कि छत से गिरने से मौत हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।