सिंघीताली गांव की समस्या हल न होने पर होगा आंदोलन, रामकिशुन यादव ने दी चेतावनी
अब तक समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए डीएम
संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने पर ग्रामीण हो रहे परेशान
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने दी समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी
चंदौली जिले के एनएचएआई और डीएफसीसी द्वारा नियामताबाद विकासखंड के सिंघीताली गांव का संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत पर पूर्व सांसद रामकिशुन गुरुवार को सिंघीताली पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उन्हें समस्या से अवगत कराया। वहीं समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि रेलवे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को आपसी सामंजस्य से अवरोध हो रहे रास्ते की समस्या का निस्तारण करना चाहिए। कहा कि रास्ता बंद हो जाने के कारण लोगों को भारी कठिनाई उठानी पड़ेगी। सिंघीताली का संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने से सिर्फ इस गांव के लोग ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांव के ग्रामीण इससे प्रभावित होंगे।
आलम यह है कि नौनिहाल अपने विद्यालय नहीं जा पाएंगे। वहीं अन्य लोगों को भी काफी दिक्कत होगी। इतना ही नहीं उक्त रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर औद्योगिक क्षेत्र में जाते हैं। उन्हें भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। कहा कि एक माह पूर्व डीएम से किसानों की वार्ता हुई थी। इसपर उन्होंने समस्या समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने समस्या समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान शिवमूरत, कल्लू राम, रामा प्रसाद, दूधनाथ यादव, प्यारेलाल, रमई पटेल, गुलाब पटेल, लल्लन कनौजिया, रिंकू गोंड, बिंदु यादव आदि मौजूद रहे।