रमजान का दिखा चांद, कल से रखा जाएगा पहला रोजा
 

रमजान के चांद के दीदार के साथ लोगों ने एक दूसरे को रमजान माह की मुबारकबाद दी और इसके साथ ही तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया।
 

मुगलसराय क्षेत्र में SDM व CO के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक

त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील

अलीनगर थाने में भी पीस कमेटी की बैठक

चंदौली रमजान का चांद सोमवार की शाम नजर आते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी, आज मस्जिदों में ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी। वहीं  कल लोगों का पहला रोजा होगा। जिसको देखते हुए पीडीडीयू नगर उपजिलाधिकारी विराग पांडेय व सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली व अलीनगर थाने में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग पहुंचे थे सभी लोगों को रमजान पर आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए कहा गया।

आपको बता दें कि रमजान के चांद के दीदार के साथ लोगों ने एक दूसरे को रमजान माह की मुबारकबाद दी और इसके साथ ही तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया। रमजान का मुबारक चांद सोमवार की शाम नजर आया तो इसके साथ ही लोगों ने फोन पर एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देते हुए मुल्क में सेहत और खुशहाली के लिए दुआएं की। इसके साथ ही जमा मस्जिदों में तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया, वही चांद का दीदार होने के बाद कल लोगों का पहला रोजा रखेंगे। बताया जाता है कि रमजान के इस पाक महीने की लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इस महीने को पाक और इबादत वाला महीना कहा जाता है। इस्लाम में है कि जो शख्स इस पाक महीने में दिल से दुआ मांगता है उसकी वह दुआ कबूल जरूर होती है।

इसी को लेकर अलीनगर थाने व मुगलसराय कोतवाली में सोमवार की शाम पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय व क्षेत्रअधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग पहुंचे थे सभी लोगों को रमजान पर आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए कहा और किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भी लोगों से जानकारी ली। इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि रमजान का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, त्योहारों पर किसी तरह का हुडदंग ना मचाए। क्योंकि शरारती तत्व हमेशा आपसी भाईचारा बिगड़ने की फिराक में रहते हैं। कोई भी शरारती तत्व के बहकावे में ना आए और आपसी भाईचारा खराब ना करें। किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना होने पर तुरंत डायल 112 व पुलिस को सूचना दें।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय कहा कि रमजान पर किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने जैसा कोई कार्य न करें। हमें शहर व गांव में भय मुक्त माहौल पैदा करना है। जिससे कि सभी लोग अपने अपने त्योहारों को खुशी से मना सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के विवाद पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि समाज में भाईचारे का माहौल बना रहे।

पीस कमेटी के मौके पर पीडीडीयू नगर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, क्राइम निरीक्षक रमेश यादव, इस्तखार अहमद, हमीदुल्लाह अंसारी, हैदर, मोइनुद्दीन, ग्राम प्रधान के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।