स्टेशन मास्टर  को गोली मारने वाला अरेस्ट, शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
 

चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 21 अगस्त की रात को स्टेशन मास्टर को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
 

21 अगस्त को हुई थी स्टेशन मास्टर पर फायरिंग

गोली मारकर हत्या का किया गया प्रयास

अभियुक्त को मुगलसराय पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

 

चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 21 अगस्त की रात को स्टेशन मास्टर को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रेनों में अवैध वेंडरिंग के चक्कर में हुयी कहासुनी के बाद इसने हत्या का प्लान बनाया था।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 346/2024 धारा 109 / 61(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

आपको बता दें कि 21 और 22 अगस्त की रात्रि को हमीदपुर मे सड़क पर रमेश केशरी ने स्टेशन मास्टर विरेंद्रर कुमार वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा पर कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन पर सभी रेलगाड़ियों को रोकने का दबाव बनाया जा रहा था। ताकि अभियुक्तगण की चाय पान की दुकानदारी चला सके, जिसको वादी स्टेशन मास्टर ने मना कर दिया था। इसी बात को लेकर अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार दिया गया था।

 उपरोक्त घटना में वादी स्टेशन मास्टर की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 346/2024 धारा 109 / 61(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पंजीकृत किया गया था। इसी मुकदमे के तहत रमेश केशरी पुत्र स्व लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर को गिरफ्तार किया गया है।


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, महिला उप निरीक्षक पूजा कौर, हेड कांस्टेबल यशवन्त चौधरी, कांस्टेबल रामकेश पाल, हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल प्रदीप निषाद सम्मलित रहे।