मुगलसराय सपा कार्यालय में कारगिल दिवस, भाजपा पर बरसे रामकिशुन यादव
कार्यालय पर मनाया आरक्षण का अधिकार दिवस
आरक्षण देने वाले महापुरुषों को किया याद
बोले- भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर कारगिल में शहीद हुए देश के नौजवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल में शहीद उन नौजवानों की शहादत से ही हमारे देश की एकता अखंडता बनी हुयी है। इस मौके पर शहीदों को शत-शत नमन किया गया।
इसके उपरांत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर संविधान मान सम्मान स्तंभ के स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी रहेगी तब तक संविधान पर खतरा बना रहेगा। पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का आप सबको हक मिलेगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। 1902 में राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण देने की परंपरा शुरू की थी। इसके बाद बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्ज 26 जनवरी 1950 को दिया, लेकिन कई वर्षों से पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्व नहीं मिला। महात्मा ज्योतिबा फुले तथा राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के अधूरे कार्य को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया।
आज भारतीय जनता पार्टी सरकार संविधान आरक्षण खत्म करने का बीणा उठाई है। जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश व प्रदेश रहेगी, तब तक संविधान व आरक्षण पर खतरा बना रहेगा। इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक के माध्यम से लाम बंद होकर के नफरत का खेल खेलने वाले को सफल नहीं होने देना है। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा।
इस बैठक में बाबूलाल यादव, पूर्व प्रमुख नियमताबाद, प्रेम तिवारी, कमलेश यादव, अनिल यादव दाढ़ी, पारस यादव, सभासद मोहम्मद आसिफ, विकास चौबे, मनीष यादव, रामनाथ, रामसेवक, रतन यादव आदि बहुत से लोग उपस्थित थे।