रामू ने पंखे से लटक कर दे दी अपनी जान, अच्छे से नहीं चल रहा था पेंटर का काम

वही मंगलवार की दोपहर पत्नी व पुत्र के घर से बाहर किसी काम से चले जाने के बाद रामू ने घर में स्थित पंखा में गमछा फंसाकर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के कुछ देर बाद भाई श्यामू ने रामू को पंखा से लटकता देख शोर मचाने लगा।
 


 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में 45 वर्षीय पेंटर रामू ने मंगलवार की दोपहर मे मकान मे पंखा से लटकर जान दे दिया।

बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू स्थित नई बस्ती में 45 वर्षीय रामू अपनी पत्नी गुंजन और 16 वर्षी पुत्र सोनू के साथ रहता था। रामू पेंटिंग का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन कुछ दिनों से काम अच्छे से नहीं चलने के कारण तनाव में था। वही मंगलवार की दोपहर पत्नी व पुत्र के घर से बाहर किसी काम से चले जाने के बाद रामू ने घर में स्थित पंखा में गमछा फंसाकर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के कुछ देर बाद भाई श्यामू ने रामू को पंखा से लटकता देख शोर मचाने लगा।

इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया पूछताछ के दौरान पता चला है कि रामू आजकल तनाव में था। इसलिए रामू ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।