यात्रीगण ध्यान दें..भोपाल से अगरतला तक की यात्रा के लिए यह ट्रेन है उपलब्ध
 

यह स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को तथा रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को खुलती है । इस गाड़ी का ठहराव, कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा ।
 

रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस

2 जुलाई तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

जानिए किस दिन किधर से जाएगी ट्रेन 

चंदौली जिले के डीडीयू मंडल से जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा रानी कमलापति (भोपाल) और अगरतला के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से अगरतल्ला के लिए 29.06.2023 तक एवं अगरतला से रानी कमलापति के लिए 02.07.2023 तक परिचालित की जाएगी ।

विदित हो कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-बक्सर-आरा-दानापुर- पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-बेगूसराय-खगड़िया-नौगछिया-कटिहार के रास्ते रानी कमलापति और अगरतला के बीच गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति- अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जा रहा है । यह स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को तथा रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को खुलती है । इस गाड़ी का ठहराव, कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा ।

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को 15.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.55 बजे अगरतला पहुंचती है । इसी तरह वापसी में, गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है ।