पत्नी की बेवफाई बना मौत की वजह: सुसाइड नोट ने खोली रतन कुमार की आत्महत्या की पूरी कहानी

अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रतन कुमार का शव पंखे से लटकता हुआ मिला और शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला।
 

साढू के साथ पत्नी का अवैध संबंध

सुसाइड नोट में हुआ उजागर

पति का फंदे से लटकता हुआ मिला शव

इलाके में मचा हड़कंप

चंदौली जनपद के भूपौली गांव में मंगलवार की दोपहर 41 वर्षीय रतन कुमार का शव घर में पंखे के से लटकता हुआ मिला जिससे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची अलीनगर पुलिस में शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया, और शव के समीप मिले सोसाइटी नोट के आधार पर जांच की कार्यवाही में जुट गई।

आपको बता दें कि जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रतन कुमार का शव पंखे से लटकता हुआ मिला और शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। सोसाइटी नोट में मृतक रतन कुमार ने अपनी पत्नी तथा साढू एवं अपने पुत्र को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार मृतक रतन कुमार ने सुसाइड नोट में सीधा-सीधा आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मंजू देवी का अवैध संबंध उसके साढू के साथ था। साढू के साथ पत्नी दिल्ली में रहती थी और उसे जब मैं लाने के लिए जाता था तो वह नहीं आती थी और साढू तथा पत्नी मिलकर मेरे ही पुत्र से मेरी पिटाई करवाई थी। पत्नी की बेवफाई मेरे जान के लिए आत्मघाती बन गया। यह कृत्य मै पूरे होश हवास में अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते उठा रहा हूं। घटना के बाद पत्नी के बेवफाई की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हो रही है।

इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है उस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।