SRBS शिक्षण संस्थान में PCSJ टॉपर हर्षिता सिंह ने किया ध्वजारोहण, बच्चों का बढ़ाया हौसला
एसआरबीएस स्कूल में गूंजे देशभक्ति गीत
स्वर्गीय रामविलास शिक्षण संस्थान प्रांगण में 76वें गणचंत्र दिवस का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में हर्षिका सिंह रहीं मौजूद
चंदौली जिले के पचपेड़वा स्थित स्वर्गीय रामविलास शिक्षण संस्थान प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पीसीएस जे की टॉपर हर्षिका सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के प्रबंधक छत्रबली सिंह तथा निर्देशिका सरिता सिंह उपस्थित रहीं।
बता दें कि स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान के परिसर में बिहार पीसीएस जे की टॉपर हर्षिका सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सबसे पहले ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों के मंत्रमुग्ध कर दिया गया। वहीं पूरा परिसर देशभक्तिमय हो गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके स्कूल के दिन याद आ गए और स्कूल की समय होने वाले दिन ताजा हो गए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाओं को विकसित करना आवश्यक होता है और इसके साथ साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करनी चाहिए. क्योंकि कठिन परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को जोरदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के अध्यापकों को सराहने का कार्य किया गया और कहा कि निश्चय ही इसी प्रकार विद्यालय की टीम कार्य करती रही तो विद्यालय हमेशा की तरह ऊंचाइयों की शिकार को छूने का कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य अतिथि जो है वह बिहार की पीसीएस जे में टॉपर हैं। कहीं ना कहीं इनसे मिलने वाली प्रेरणा भी इस विद्यालय को ऊंचाइयां की ओर ले जाएगा। यदि छात्र तन मन से लग जाए तो कोई भी किया गया कार्य सफल हो सकता है।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य निलंजवा चक्रवर्ती, उप्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, विद्यालय सचिव नितेश सिंह, महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वसुंधरा चरण, सचिव अशोक सिंह, निशा सिंह, कुमारी शिखा सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।