नियामताबाद BRC पर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई, शिक्षकों के योगदान को किया गया याद
 

शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता आजीवन वह हमेशा लोगों को कुछ न कुछ सीखाता ही रहता है। ब्लाक मंत्री रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे शिक्षक के कार्य को भुलाया नहीं जा सकता।
 

खंड शिक्षा अधिकारी बोले-शिक्षक समाज का होता है आईना

टीचर कभी रिटायर नहीं होता है

शिक्षक के व्यक्तित्व और चरित्र से लोग लेते हैं प्रेरणा

चंदौली जिले के नियामताबाद बीआरसी पर सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों की विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है और शिक्षक के व्यक्तित्व और चरित्र से लोग प्रेरणा लेते हैं।

आपको बता दें कि बीआरसी नियामताबाद के प्रांगण में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों की विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अध्यक्षीय संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। शिक्षक की व्यक्तित्व और चरित्र से लोग प्रेरणा लेते हैं। शिक्षक आने वाले पीढ़ियां के लिए निर्माता होता है। सेवा में आने वाला का सेवानिवृत्त होना एक परंपरा है, जिसका हर किसी को पालन करना है।

साथ ही कहा कि शिक्षकों का विद्यालय से जाना हम सभी के लिए काफी दुखदाई है और अंत में उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना रह रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ नियमताबाद के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा ने कहा कि एक शिक्षक की गरिमा को बनाए रखना अपने आप में महान कार्य है। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक चंद्रावती देवी, सावित्री दुबे, मीरा गुप्ता, लाल बिहारी सिंह, अर्जुन राम, मनोरमा द्विवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता आजीवन वह हमेशा लोगों को कुछ न कुछ सीखाता ही रहता है। ब्लाक मंत्री रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे शिक्षक के कार्य को भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ शिक्षक राकेश प्रसाद कुशवाहा,उमेश कुशवाहा, राजकुमार वर्मा, संजय यादव, सुरेश यादव,दिनेश,सत्य प्रकाश, लल्लन, आलोक मोहन,प्रभु नारायण,शेखर तिवारी, प्रवीण, बीना मिश्रा, पद्मिनी, सुषमा शर्मा, पूजा गुप्ता, अनीता सर्ग, प्रियंका सिंह, मोनिका, विनोद, अतुल त्रिपाठी, विशाल अग्रवाल, रीना, संदीप इत्यादि शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं रिटायर्ड हो रहे शिक्षकों को दी। अंत में अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा ने सबका धन्यवाद दिया।