पंचायत के पहले फांसी पर लटक गयी रितु, कई साल से ससुराल में चल रहा था विवाद
अलीनगर थाने के जफरपुर गांव की घटना
लोटन सोनकर से हुयी थी 13 साल पहले शादी
कई बार मामले में हो चुकी थी पंचायत
अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी राजेंद्र सोनकर की 32 वर्षीय पुत्री रितु सोनकर की लगभग 13 वर्ष पूर्व आलमपुर गांव निवासी गोपी सोनकर के पुत्र लोटन सोनकर से हुई थी। दोनों से दो पुत्र लकी (11 वर्ष) ,अंसू (7 वर्ष) और एक पुत्री चिश्ती (6 वर्ष) है। लेकिन लंबे समय से दोनों में विवाद चल रहा था। कई बार इसकी पंचायत भी हो चुकी थी। बुधवार को भी पांच बजे फिर से पंचायत रखी गई थी कि इससे पहले ही गृह कलह से उबकर विवाहिता रितु ने अपने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेल रहे बच्चों द्वारा दरवाजा खुलवाने पर जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बच्चे रोने बिलखने लगे। इतने में पति लोटन भी पहुंच गया और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तो जबरन किसी प्रकार से खोला तो फांसी के फंदे से रितु लटकी हुई दिखायी दी। यह देख छोटे-छोटे बच्चे काफी चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारने पीटने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा शुरू किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर व कार्रवाई का आश्वासन देकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
mughalsarai
पंचायत के पहले फांसी पर लटक गयी रितु, कई साल से ससुराल में चल रहा था विवाद
ritu sonkar suicide by hanging alinagar police
अलीनगर थाने के जफरपुर गांव की घटना, लोटन सोनकर से हुयी थी 13 साल पहले शादी, कई बार मामले में हो चुकी थी पंचायत
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर सोनकर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी राजेंद्र सोनकर की 32 वर्षीय पुत्री रितु सोनकर की लगभग 13 वर्ष पूर्व आलमपुर गांव निवासी गोपी सोनकर के पुत्र लोटन सोनकर से हुई थी। दोनों से दो पुत्र लकी (11 वर्ष) ,अंसू (7 वर्ष) और एक पुत्री चिश्ती (6 वर्ष) है। लेकिन लंबे समय से दोनों में विवाद चल रहा था। कई बार इसकी पंचायत भी हो चुकी थी। बुधवार को भी पांच बजे फिर से पंचायत रखी गई थी कि इससे पहले ही गृह कलह से उबकर विवाहिता रितु ने अपने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेल रहे बच्चों द्वारा दरवाजा खुलवाने पर जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बच्चे रोने बिलखने लगे। इतने में पति लोटन भी पहुंच गया और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तो जबरन किसी प्रकार से खोला तो फांसी के फंदे से रितु लटकी हुई दिखायी दी। यह देख छोटे-छोटे बच्चे काफी चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारने पीटने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा शुरू किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर व कार्रवाई का आश्वासन देकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।