DDU के RPF प्रभारी ने संभाला प्लेटफार्म पर मोर्चा, बीमार महिला को भिजवाया अस्पताल

60 वर्षीया रीता देवी की तबीयत खराब
स्टेशन पर आरपीएफ ने की मदद
तत्काल इलाज के लिए भेजा रेलवे अस्पताल
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खुद ही डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी ने मोर्चा संभालते हुए तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने में जुट चुके हैं। भीड़भाड़ में कई बुजुर्ग बीमार भी होते जा रहे हैं।
इसी दौरान जैसे ही बिहार की 60 वर्षीया रीता देवी की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो आरपीएफ प्रभारी व उनके जवानों द्वारा त्वरित तीर्थयात्री को डॉक्टर बुलाकर बेहतर इलाज कराने की पहल की गयी। इसके साथ-साथ रेलवे अस्पताल भेजने का कार्य किया गया, जिससे की और बेहतर उपचार हो सके।
बता दें कि महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए 24 घंटे RPF के जवानों द्वारा प्लेटफार्म पर निगरानी करने के साथ-साथ महाकुंभ आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है । वहीं श्रद्धालुओं की सारी समस्याओं को सुनने तथा उसे दूर करने का भी कार्य किया जा रहा है। इसी के क्रम में सुबह-सुबह जैसे ही बिहार के पटना जिला की निवासी रीता देवी पत्नी बाबूलाल की तबीयत अचानक खराब होने कारण वह जमीन पर गिर गई। जैसे ही आरपीएफ की टीम की नजर महिला पर पड़ी तो त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को त्वरित ट्रॉली पर बिठाकर रेलवे के हॉस्पिटल ले जाने का कार्य किया गया ।
वहीं महिला के परिजनों ने आरपीएफ की इस कार्यवाही को देखकर जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी सुविधा देने के लिए स्टेशन के जवानों का काम कहीं ना कहीं काबिले तारीफ है। वहीं इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि लगातार टीम द्वारा प्लेटफार्म पर निगरानी करने के साथ-साथ पीड़ित लोगों की सहायता भी की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जा सके।