आगामी होली त्यौहार पर रेल पुलिस अलर्ट,  डीडीयू जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान 
​​​​​​​

आरपीएफ डीडीयू के अधिकारी व स्टाफ एवं डॉग स्क्वाड टीम डीडीयू द्वारा डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्मों, ट्रेनों, मुख्य पैदल गामी ब्रिज,वेटिंग हॉल,पार्सल ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
 

होली त्यौहार पर हो रही भीड़

यात्रियों को सुरक्षा का भाव देने के लिए चेकिंग

 इन जगहों पर बरती जा रही सतर्कता

 

 चंदौली जिले में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ डीडीयू के अधिकारी व स्टाफ एवं डॉग स्क्वाड टीम डीडीयू द्वारा डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्मों, ट्रेनों, मुख्य पैदल गामी ब्रिज,वेटिंग हॉल,पार्सल ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान यात्रियों के समान, पार्सल को चेक किया गया। साथ ही होली त्यौहार में अन्य प्रदेशों, दूर दराज से अपने घर आने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसमें यात्रियों में आरपीएफ के प्रति विश्वास और मजबूत हो और उनको सुरक्षा का एहसास हो इसके लिए लगातार चेकिंग कराई जाएगी। 

इस अभियान में उप निरीक्षक सुनील कुमार ,सहायक उप निरीक्षक दीपेश कुमार,समशेर सिंह,पी के श्रीवास्तव,आर सी यादव,आर के सिंह आदि शामिल रहे।