आरपीएफ ने नंदनकानन कानन एक्सप्रेस से बरामद की 6 लड़कियां, दिल्ली ले जाने की थी साजिश
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू रेलवे सुरक्षा बल और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने रविवार की रात नंदन कानन एक्सप्रेस से काम कराने के लिए दिल्ली ले जा रही छह किशोरियों को बरामद किया गया।
 

 डीडीयू जंक्शन पर बरामद हुई लड़कियां

नंदनकानन एक्सप्रेस से जा रही थीं दिल्ली

ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला उजागर

चंदौली जिले के पीडीडीयू रेलवे सुरक्षा बल और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने रविवार की रात नंदन कानन एक्सप्रेस से काम कराने के लिए दिल्ली ले जा रही छह किशोरियों को बरामद किया गया। किशेारियों के साथ एक महिला ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ की सूचना पर एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) पहुंची। किशोरियों और महिला ट्रैफिकर को यूनिट के हवाले कर दिया गया।


बताते चले कि आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में बचपन बचाओ आंदोलन के देशराज सिंह और चंदा गुप्ता के साथ आरपीएफ टीम रविवार की शाम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इस बीच नंदन कानन एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। यहां जांच के दौरान ट्रेन में छह नाबालिग लड़कियां सहमी बैठी दिखीं। पूछताछ करने पर पता चला कि किशोरियो को दिल्ली घरों में झाड़ू पोछा कराने के लिए ले जाया जा रहा है। एक महिला उन्हें साथ में ले जा रही है। इसके बाद महिला ट्रैफिकर को गिरफ्तार कर लिया गया।


 वहीं किशोरियों को उतार कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। यहां किशोरियों की काउंसिलिंग की गई। वहीं इसकी सूचना एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट) और मुगलसराय कोतवाली को सूचना दी गई। एएचटीयू और मुगलसराय कोतवाली के पहुंचने पर किशोरियों और महिला ट्रैफिकर को उनके हवाले कर दिया गया।


इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सोमवार को एसआई अमरजीत दास, एएसआई शिवशंकर सिंह यादव और महिला आरक्षी अल्लुबिली पार्वती आदि गश्त कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या पांच और छह पर एक किशोरी अकेले घूमते दिखी। शक होने पर बच्ची से पुछताछ की। 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह मां की डांट से क्षुब्ध होकर पीडीडीयू जंकशन पर चली आई है। किशोरी की काउंसिलिंग के बाद चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। किशोरी के परिवार वालों को भी सूचित किया है।