RPF को मिली है 3 साल की भटकती बच्ची, मां-बाप का नहीं चल रहा पता
 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर एक नाबालिक बच्ची प्लेटफार्म पर अपने परिजनों को तलाश करते हुए रो रही थी। तभी आरपीएफ ने उस बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों की तलाश शुरू की।
 

3 वर्ष के बच्ची को रेस्क्यू करके सही सलामत रखा

रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपकर हो रही देखभाल

तस्वीर शेयर करके मदद की लगा रहे गुहार

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर एक नाबालिक बच्ची प्लेटफार्म पर अपने परिजनों को तलाश करते हुए रो रही थी। तभी आरपीएफ ने उस बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों की तलाश शुरू की। लेकिन काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी उसके परिजनों का पता नहीं चलने के कारण उसे हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया गया। 
 
आपको बता दें कि  13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार  को अमरजीत दास के साथ उपनिरीक्षक विजय बहादुर राम ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान जब वे डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर गस्त कर रहे थे, तभी समय करीब 10 बजे के आसपास छोटे ब्रिज के पास एक 3 साल की नाबालिक लड़की रोते हुए दिखायी दी, जो अपने माता-पिता को खोज रही थी। 

बताया जा रहा है कि यह लड़की नीले रंग की हॉफ पैंट, हरे रंग का हॉफ टी शर्ट, एवं हाफ ब्लेजर पहना हुए है। वह प्लेटफॉर्म पर रोते अपने परिजन को खोजते हुए दिखाई दे रही थी। बच्ची को रोता देख आरपीएफ के जवानों ने नाबालिक लड़की को लेकर अगल बगल के प्लेटफॉर्म पर उसके परिजनों की खोजबीन की। साथ ही लड़की के पहनावा के आधार पर डीडीयू स्टेशन पर तत्काल अनाउंस भी करवाया। साथ ही  सीसीटीवी फुटेज से भी परिजन की खोजबीन करने की कोशिश की गयी, लेकिन परिजनों के बाबत पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी।  

उसके बाद उक्त नाबालिक लड़की को अग्रिम करवाई हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया, जहां डीडीयू ऑन ड्यूटी स्टाफ उसकी देखभाल कर रहा।