एकबार फिर पकड़ा गया हवाला का कैश, 16 लाख रुपए बरामद
DDU जंक्शन पर मिले 16 लाख कैश
RPF-GRP ने पकड़ा हवाला का पैसा
बनारस से कोलकाता जा रहा था पैसा
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन का हवाला के रुपए के मिलने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाला का ये पैसा वाराणसी से हावड़ा की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया है कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जब एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसे पकड़े जाने के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 16 लाख रुपए नगद बरामद हुए।
जब पुलिस ने कैश के बारे में कागजात व अन्य जानकारी मांगी तो इसके बारे में वह कोई और सूचना नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कैश पकड़े जाने की जानकारी आयकर विभाग को दे दी। आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। रेलवे के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से 16 लाख रुपये नकद बरामद हुए है। युवक रुपयों से भरा बैग लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल की ओर जाने की फिराक में था। मामले में इनकम टैक्स विभाग को जानकारी देकर मौके पर बुला लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आपको याद होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर पिछले 6 महीने में 5 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए हैं और ये रुपए अक्सर सोने चांदी के कारोबारी के द्वारा वाराणसी से कोलकाता की तरफ भेजे जाते हैं।