RPF पोस्ट में प्रभारी निरीक्षक ने की समन्वय बैठक, सफाईकर्मियों से मांगा सहयोग
सफाई कर्मचारी तथा उनके सुपरवाइजर से मीटिंग
22 जनवरी व 26 जनवरी की तैयारी
स्टेशन परिसर को स्वच्छ व सुरक्षित रखने में मांगा सहयोग
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे संपत्ति तथा यात्री सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने स्टेशन में कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर सफाई कर्मचारी तथा उनके सुपरवाइजर के साथ एक समन्वय बैठक किया गया, जिसमें सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर विवेक कुमार, अभिषेक, अजय कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार संजय कुमार के साथ साथ करीब 60 से 70 सफाई कर्मी मौजूद रहे।
उक्त समन्वय बैठक के दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर में श्री रामलला के प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा निवारक उपायों के तौर पर किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर आरपीएफ, जीआरपी या ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी को सूचना देने तथा स्टेशन परिसर को स्वच्छ व साफ रखने हेतु मुस्तैद रहने जैसे सुझाव दिए और यात्री सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर तत्परता दिखाने हेतु समझाया बुझाया गया।