आरपीएफ ने बचाई बालचंद्र की जान, ऐसे हुआ था हादसा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जिले के डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ जवान आर आर के सिंह ने मोबाइल के माध्यम से 17:00 बजे सूचना दी गई कि क्रू सेल के आगे मैंन लाइन में एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ है।
जिसके कारण 03010 डाउन मे पावर नहीं लग रहा है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल डी डी यू के अधिकारियों व जवानों द्वारा अटेंड करने पर पाया गया कि किलोमीटर संख्या 673 / 98 के पास रेलवे ट्रैक से सटे एक व्यक्ति गिरा पड़ा है जिसका सर फट गया है। जिसकी सूचना उप निरीक्षक कन्हैया लाल सिंह द्वारा उप स्टेशन अधीक्षक को दी गई और एंबुलेंस व डॉक्टर के मदद के लिए बोला गया सिर को गमछा से बांधकर ट्रैक से हटाकर ट्रैक के बाहर किया गया ।
जिसे रेलवे डॉ रश्मि द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा गया।
उक्त व्यक्ति का नाम बालचंद उम्र 70 वर्ष पिता स्वर्गीय झूरी निवासी कैलावर भेलूपुर थाना बलुआ जिला चंदौली बताया उसके साथ में ट्रामा सेंटर रेलवे सुरक्षा बल को डीडियो के आरक्षी इंद्र कुमार को ले जाने हेतु ड्यूटी में तैनात किया गया।