सुविधाओं को कबाड़ बनाने में माहिर हैं स्वच्छ भारत मिशन के लोग, देखिए नमूना
 

चंदौली जिले में कई बार ऐसा होता है कि जो चीज किसी के लिए अनुपयोगी हो जाती है तो वहीं दूसरे के लिए बड़े काम की साबित होती है।
 

शास्त्री पार्क में बना था आरआरआर सेंटर

प्रचार प्रसार की कमी के कारण हो गया है वीरान

आरआरआर सेंटर को बना दिए कबाड़खाना

 

चंदौली जिले में कई बार ऐसा होता है कि जो चीज किसी के लिए अनुपयोगी हो जाती है तो वहीं दूसरे के लिए बड़े काम की साबित होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन की ओर से नगर के शास्त्री पार्क में आरआरआर (रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज) सेंटर बनाया गया था। लेकिन इसको अब कबाड़खाने में तब्दील कर दिया गया है। 


आपको बता दें कि देखभाल व उचित प्रचार प्रसार के अभाव में ये सेंटर अनुपयोगी साबित हो रहा है। अबतक किसी ने भी यहां अनुपयोगी वस्तु जमा नहीं कराया है। अब यह कमरा कई लोगों के लिए आरामगाह बन गया है। कमरे में चंद कुर्सियां, एक चौकी, पुराने तार और अन्य कबाड़नुमा समान पड़े हैं।


स्वच्छ भारत मिशन की ओर से रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज सेंटर पर पुराने कपड़े, खिलौने और जूते चप्पल जमा किए जाने हैं। जिनको दूसरे जरूरतमंद बच्चे या अन्य लोग ले जा सकें और उसको इस्तेमाल कर खुश हो सकें। सेंटर की उपयोगिता को दर्शाते हुए बड़े बड़े स्लोगन दीवारों पर सुंदर तरीके से लिखे गए हैं। लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में यह सेंटर खानापूर्ति का जरिया बन गया है।

सेंटर के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी ही नहीं है। इसके चलते अब तक किसी ने भी कुछ भी ऐसा जमा नहीं जो किसी दूसरे के काम आ सके।

इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन चंदौली के जिला कार्यालय प्रबंधक अजय आर्य ने बताया कि आरआरआर सेंटर में नाहीं सही से संचालन हो सका और लोग इसके प्रति जागरूक हों, इसके लिए नगर पालिका के सफाई नायकों को फिर से ट्रेनिंग दी जाएगी। सेंटर की साफ- सफाई भी कराई जाएगी। ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें।