साधना सिंह को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर खुश हैं पटरी के व्यापारी, स्वागत में बैनर लेकर खड़े दिखे लोग
राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रथम आगमन पर स्वागत
प्रथम आगमन पर रेहड़ी पटरी व्यापारियों ने बजाया ढोल नगाड़ा
जुलूस निकाल कर जतायी खुशी
चंदौली जिले के मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद व्यापार मंडल के रेहडी व पटरी व्यापारियों के समर्थकों में एक अलग ही जोश देखने को मिला। अपने नेता को इस गरिमा में पद पर आसीन होने के बाद रेहडी पटरी व्यापारियों ने जिला मुख्यालय के बाजार में ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकालकर अपने नेता को स्वागत किया।
लोगों ने कहा कि हमारी नेता जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं, वो हमेशा एक मामूली कार्यकर्ता की बात भी सुनती हैं। वह विधायक के बाद अब राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं। इसलिए हम व्यापारियों की हित के साथ-साथ गौरव को बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है, जिसके लिए हम व्यापारी तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
पार्टी ने ऐसे जनप्रतिनिधि को राज्यसभा में भेजा है, जो हम जैसे गरीबों की मसीहा है। इस पद को साधना सिंह गौरवान्वित करेंगी। हमारी नेता जिले की शान हैं। पार्टी ने हम लोगों का गौरव बढ़ा दिया है।