सलमा किन्नर ने सांसद-विधायक पर साधा निशाना, सोए हुए हैं भाजपा नेता
विकास पुरुष का झूठा तमगा लेकर घूम रहे हैं सांसद
दिल्ली में मंत्री बनकर सोए हुए हैं सांसद
विधायक भी जनता के प्रति उदासीन
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की अगुवाई में निकाले गए गंगा कटान मुक्ति यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर अपने समर्थकों व साथियों के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा.महेंद्रनाथ पांडेय पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जिसे चंदौली की जनता ने वोट देकर सांसद बनाने का काम किया, वह आज दिल्ली में मंत्री बनकर सोए हुए हैं। उन्हें जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है।
सलमा ने आरोप लगाया कि वह विकास पुरुष का झूठा तमगा लेकर घूम रहे हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों को बदलने की जरूरत है। आज यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि गंगा कटान में जा रही किसानों की उपजाऊ जमीन व उनके मकान व बस्तियां गंगा में समाहित होने से बच जाए। किसान अन्नदाता हैं जो अपने खून-पसीने से सींच कर अनाज पैदा करता है और सबका पेट भरने का काम करता है।
किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा कि सरकार अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर रही है बीते चुनावों में सरकार ने तानाशाही दिखाई और चुनाव को पुलिस व लाठी के बल पर जीतने और उसके परिणाम को बदलने का काम किया गया। ऐसी सरकार व जनप्रतिनिधियों से जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।