सलमान की सफलता पर जिला बॉक्सिंग संघ ने किया सम्मान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के दीनदयाल नगर न्यू सेंट्रल कॉलोनी के बॉक्सिंग खिलाड़ी सलमान खान का हुआ अरमड सेंटर आर्मी,अहमदनगर, महाराष्ट्र में चयन किया गया। चन्दौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि सलमान जनपद का नाम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर कर चुका है। 2015 में मेरठ स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के दीनदयाल नगर न्यू सेंट्रल कॉलोनी के बॉक्सिंग खिलाड़ी सलमान खान का हुआ अरमड सेंटर आर्मी,अहमदनगर, महाराष्ट्र में चयन किया गया।

चन्दौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि सलमान जनपद का नाम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर कर चुका है। 2015 में मेरठ स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड,2016 स्कूल स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता झांसी में गोल्ड, 2016 में ही नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला,इसके बाद 2017 में पुनः साई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता केलिए चयन हुआ जहाँ ब्रॉन्ज मैडल जीता,इसके बाद 2019 में आल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता बागपत केलिए तथा 2020 में खेलों इंडिया युथ बॉक्सिंग गेम्स गुवाहाटी में उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला।

इसके बाद तो नन्द बॉक्सिंग एकेडमी से ताल्लुक रखने वाला जनपद चन्दौली का बॉक्सिंग खिलाड़ी सलमान खान जो सोनीपत साई में अभ्यासरत था उसका भाग्य चमका और इस लॉकडौन मे (28 जून को) आर्मी जॉइनिंग लेटर मिला गया। जिससे चन्दौली बॉक्सिंग एसोसिएशन व साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।चन्दौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलासचिव कुमार नन्दजी ने इस राष्ट्रीय बॉक्सर सलमान खान को महाराष्ट्र जाने से पहले माला पहनाकर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दिया।

इस समय ऑफिसियल बॉक्सिंग सचिव बॉक्सर विकास राज व यूनिवर्सिटी खिलाड़ी रोहित यादव उपस्थित थे।इस दौरान उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रो0 अनिल मिश्रा में भी कॉल कर बधाई देते हुए कहा कि सलमान के सफलता से जनपद के अन्य खिलाड़ियों मे उत्साह बढेगा।