“हाफ एनकाउंटर” पर उठे सवाल, सपा महिला सभा ने की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग

गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें आरोपियों के पक्ष से लगातार धमकियाँ मिल रही हैं।
 

सरने गांव पहुंचे समाजवादी महिला सभा का प्रतिनिधिमंडल

जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने सुनी पीड़ित परिवार की व्यथा

पीड़ित परिवार को मिल रही धमकियों से बढ़ी चिंता

चंदौली जिले के सरने गांव में मासूम बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना और उसके बाद हुए कथित “हाफ एनकाउंटर” को लेकर समाजवादी पार्टी महिला सभा का प्रतिनिधिमंडल रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। इस दौरान सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने परिवार के हालात को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताया।

गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें आरोपियों के पक्ष से लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने प्रशासन से तीन प्रमुख माँगें रखीं — पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए, “हाफ एनकाउंटर” की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराई जाए, और सरकार द्वारा कानूनी व आर्थिक मदद सुनिश्चित की जाए।

महिला सभा अध्यक्ष ने कहा कि न्याय केवल सच्चाई से मिलता है, न कि गोलियों से। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि परिवार को सुरक्षा नहीं मिली तो समाजवादी पार्टी महिला सभा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

गार्गी सिंह ने कहा कि चंदौली की हर बेटी की आवाज़ अब “न्याय” की पुकार बनेगी। महिला सभा ने पीड़ित परिवार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, यह संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर महिला सभा की अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहीं और उन्होंने प्रशासन से इस मामले को संवेदनशीलता के साथ निपटाने की अपील की।