लू लगने से सत्येन्द्र सिंह रिंकू की हुई मौत, पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र आनंद नगर काली मां के मंदिर के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की गर्मी के कारण मृत्यु हो गई है।
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र आनंद नगर काली मां के मंदिर के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की गर्मी के कारण मृत्यु हो गई है। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि आनंद नगर काली मां के मंदिर के पास रहने वाला युवक गर्मी और लू की चपेट में आने से मर गया। इसकी पहचान आनंद नगर निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह पुत्र राम नगीना सिंह के रूप में हुयी है। 

लू से मौत की सूचना आनंद नगर के लोगों ने उसके भाई राजू कुमार सिंह को दी तो उन्होंने आकर उसकी पहचान की। मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से डिस्टर्ब थे और गर्मी के कारण ही उनकी मौत हो गई है। उसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से पड़ रही गर्मी के कारण सत्येन्द्र की मौत हुई है।