अवैध खनन करने वाले पर खनन अधिकारी की टीम ने कसा शिकंजा, दो JCB के साथ ट्रैक्टर किया जब्त

प्रशासन के लाख कार्यवाही की बाद भी खनन  माफिया अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। दोनों जेसीबी और ट्रैक्टर को थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
 

कुंडा खुर्द गांव में गंगा के किनारे हो रहा था अवैध खनन

रात के अंधेरे में माफिया कर रहे थे भारी पैमाने पर मिट्टी की खुदाई

दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को थाने भेजकर किया जब्त

चंदौली जनपद के मुगलसराय तहसील क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव में गंगा के किनारे व्यापक पैमाने पर खनन माफियों द्वार की जा रही अवैध मिट्टी खुदाई पर खनन अधिकारी व मुगलसराय उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की कार्रवाई में दो जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय तहसील क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव के गंगा के तलहटी में भारी पैमाने पर खनन माफिया द्वारा रात के अंधेरे में मिट्टी के अवैध खुदाई का कार्य जोरों पर किया जा रहा था, जिस पर पहले भी अभियान चला करके मुगलसराय के उप जिलाधिकारी व खनन अधिकारी द्वारा तीन जेसीबी को पकड़ा गया था उसके बाद भी खनन माफिया अवैध खनन के कार्य को बखूबी जारी रख रहे हैं, जिस पर बीती रात उप जिला अधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा तथा जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार के द्वारा कुंडा खुर्द गांव के गंगा की तलहटी मेंअवैध रूप से की जा रही खुदाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। प्रशासन के लाख कार्यवाही की बाद भी खनन  माफिया अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। दोनों जेसीबी और ट्रैक्टर को थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस संबंध में जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि जहां भी अवैध खनन की शिकायत मिलेगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी,कुंडा खुर्द गांव में पहले भी तीन जेसीबी को जप्त किया गया था और फिर अवैध खनन की शिकायत मिली तो दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर पर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एक-एक इंच की खुदाई का रिपोर्ट तैयार कर भारी पैमाने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।