सीनियर डीसीएम ने आरपीएफ के जवानों के साथ किया ध्वजारोहण, रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया स्वतंत्रता दिवस
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन के पास आरपीएफ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें पुलिस लाइन के प्रांगण में जवानों द्वारा परेड के साथ-साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन के पास आरपीएफ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें पुलिस लाइन के प्रांगण में जवानों द्वारा परेड के साथ-साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।

 बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिजर्व पुलिस लाइन में  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर डीसीएम द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को मनाया गया। इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने तिरंगे को सलामी देने के साथ-साथ इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कई टुकड़ियों में आरपीएफ के जवान पुलिस लाइन में परेड करते हुए तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए इस कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पंडित दीनदयाल  उपाध्याय नगर आरपीएफ प्रभारी सहित अन्य जवान मौजूद रहे।