शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में हार गया लाखों, फिर रची अपहरण की ऐसी कहानी

पुलिस के अनुसार शिवम जायसवाल धर्मशाला रोड स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक है। कुछ दिन पूर्व वह सात लाख 60 हजार रुपए शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में हार गया।
 

शिवम जायसवाल ने खुद रची अपहरण की कहानी

नाखून से खुद को घायल करके भाई से मांगी फिरौती

पुलिस ने ऐसे खोल दी फर्जी अपहरण कांड की पोल

दर्ज हो रहा है मुकदमा

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक अपहरण के मामले में जांच पड़ताल की तो एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा हुआ। मामले में रविनगर निवासी एक युवक को पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तत्पश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि रविनगर निवासी सियाराम जायसवाल पवन यादव के मकान में किराएदार हैं। जिनकी पुत्री दीक्षा जायसवाल ने शनिवार को 112 नंबर पर सूचना दी कि उसका भाई शिवम जायसवाल जो धर्मशाला रोड स्थित निजी विद्यालय में शिक्षक है। वह बीते शुक्रवार की शाम 6 बजे से ही गायब है। किसी अनजान व्यक्ति ने व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से दीक्षा जायसवाल से ढाई लाख रुपए की मांग की थी। जिसे घर वालों ने पैसा दे भी दिया। लेकिन उसके बाद भी शिवम वापस नहीं लौटा।

अपहरण की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। जांच के दौरान सर्विलांस के माध्यम से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार शिवम जायसवाल धर्मशाला रोड स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक है। कुछ दिन पूर्व वह सात लाख 60 हजार रुपए शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में हार गया। घर वालों ने उससे पैसे की मांग की। इस पर वह अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बनाया।

मामले में बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को वह विद्यालय के लिए निकला। लेकिन वहां से शिवम वाराणसी के सिगरा  स्थित एक माल के पास अपनी बाइक खड़ा कर कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वह बिहार के भभुआ चला गया। जहां उसने होटल में एक कमरा लिया। अपने चेहरे पर उसने खुद ही नाखून से चोट का निशान बना लिया।

उसके बाद उसने अनजाने नंबर से अपनी बहन को व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से मैसेज किया कि तुम्हारे भाई का अपहरण हो गया है। ढाई लाख रुपया तत्काल भेजो। नहीं तो इसे हम लोग जान से मार देंगे। साथ ही हिदायत दिया कि पैसा शिवम जायसवाल के ही खाते में आना चाहिए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान घटना का खुलासा किया।

 इस संबन्ध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि अपहरण की झूठी सूचना देने और बरगलाने के आरोप में आरोपी शिवम जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।