श्रावणी मेला के अवसर पर चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, ये है इनके खुलने का समय

रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के संचालन से श्रावणी मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
 

कई इलाकों से चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

देवघर, मधुपुर, भागलपुर के लिए चलेंगी रेलगाड़ियां

सभी प्रमुख स्टेशनों एवं हाल्टों पर रुकेंगी ये ट्रेनें

श्रावणी मेला के दौरान देवघर, मधुपुर, भागलपुर व अन्य तीर्थ स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें विभिन्न रूटों से होकर चलेंगी और सभी प्रमुख स्टेशनों एवं हाल्टों पर रुकेंगी जिससे यात्रियों को सुविधा हो और मेले में आने जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

1. डीडीयू–मधुपुर–डीडीयू (03602/03601): यह साप्ताहिक ट्रेन 20 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को डीडीयू से शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन हर सोमवार को मधुपुर से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:15 बजे डीडीयू लौटेगी। इसमें 7 शयनयान और 7 सामान्य कोच होंगे।

2. सरायगढ़–देवघर–सरायगढ़ (05517/05518): यह दैनिक ट्रेन 19 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी। सरायगढ़ से रात 11:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन सुबह 9:20 बजे देवघर से चलकर उसी दिन रात 11 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। इसमें 12 मेमू कोच होंगे।

3. गया–मधुपुर–गया (03654/03653): यह प्रतिदिन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी। गया से शाम 5 बजे चलकर अगले दिन 2:20 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी मधुपुर से सुबह 2:50 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे गया पहुंचेगी।

4. पटना–मधुपुर–पटना (03268/03267): 16 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाली यह ट्रेन प्रतिदिन रात 11:10 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:35 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन सुबह 8:45 बजे चलकर शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी।

5. रांची–भागलपुर–रांची (08646/08645): यह स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। रांची से रात 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी भागलपुर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 1:10 बजे चलकर अगली सुबह 3:30 बजे रांची पहुंचेगी। इसमें 9 शयनयान और 3 सामान्य कोच होंगे।

6. रांची–भागलपुर–रांची (08610/08609): यह ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को रांची से चलेगी जबकि वापसी रविवार, मंगलवार और गुरुवार को होगी। इसमें भी 9 शयनयान और 3 सामान्य कोच होंगे।

रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के संचालन से श्रावणी मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।