चलती ट्रेन में  TTE पर हमला, जेल भेजा गया मारपीट करने वाला यात्री
​​​​​​​

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर 12321 अप हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल में यात्रा के दौरान टीटीई ने यात्री से टिकट मांगने पर आक्रोशित यात्री ने टीटीई का सिर फोड़ दिया।
 

टीटीई का सिर फोड़ने वाला आरोपी युवक अरेस्ट

डीडीयू नगर जीआरपी ने दर्ज किया मुकदमा

मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल

 

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर 12321 अप हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल में यात्रा के दौरान टीटीई ने यात्री से टिकट मांगने पर आक्रोशित यात्री ने टीटीई का सिर फोड़ दिया। शुक्रवार को उक्त घटना हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पास हुई। टीटीई की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने हमला करने वाले यात्री को पकड़ लिया। ट्रेन के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर पहुंचने के बाद डीडीयू नगर जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने यात्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और मामले को संबंधित थाने के भेज दिया गया है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर  मुंबई मेल में तैनात टीटीआई और नगर के तारनपुर इस्लामपुर निवासी सफीर अहमद पर ड्यूटी के दौरान घायल होने से ट्रेन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि  मुंबई मेल डाउन ट्रेन 12321 में टिकट चेक कर रहे टीटीई पर हमला हुआ तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की मांग की।

 सफीर अहमद शुक्रवार की भोर में ट्रेन के एस-2 में टिकट चेकिंग करते हुए एक यात्री से टिकट की मांगा, तभी यात्री टिकट न दिखाकर बहस करने लगा। हजारीबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ी तभी यात्री ने सफीर पर हमला बोल दिया। यात्री के हमले से टीटीई सिर फूट गया और खून बहने लगा। 

घायल होने के बाद सफीर ने इसकी सूचना कंट्रोल और साथी टीटीई को दी। मौके पर पहुंचे साथी टीटीई ने यात्रियों के सहयोग यात्री को रोक लिया। वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी गया की स्कोर्ट पार्टी ने पिटाई करने वाले यात्री को पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद यात्री ने अपना नाम सिद्धार्थ जैन निवासी झुमरी तलैया कोडरमा झारखंड बताया। ट्रेन के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर यात्री को जीआरपी के हवाले किया गया। यहां जीआरपी ने सिद्धार्थ के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी का चालान किया गया है। मुकदमा कोडरमा जीआरपी को स्थानांतरण कर दिया जाएगा।