आत्महत्या नहीं हत्या का निकला मामला,  अवैध संबंध के चलते कर गयी सीमा की हत्या

19 सितंबर को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की प्लाण्ट डिपो के पास हनुमान मंदिर के समीप मुराहू खड़ा है, इतना सुनते ही मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने फोर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।
 

महिला ने अवैध संबंध बनाने से किया था इंकार

बुजुर्ग प्रेमी ने कर दिया हत्या

CO आशुतोष ने किया खुलासा

जानिए कैसे बनाया हत्या का प्लान

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक अवैध संबंध बनाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बुजुर्ग व्यक्ति कुछ माह पहले अपने ही गांव की एक महिला का साड़ी के पल्लू से गर्दन दबा दी। इसके बाद महिला की रेलवे ट्रैक किनारे मौत हो गई। जिसका खुलासा पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने किया है। सीओ के अनुसार आरोपी से संबंध बनाने से इनकार करने पर उसने महिला की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी थी।

आपको बता दें कि गजाधर यादव पुत्र बाडू राम यादव  ग्राम हृदयपुर निवासी ने 30 अगस्त को मुगलसराय कोतवाली लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बड़ी बहन सीमा (उम्र करीब 38 वर्ष) 28 अगस्त को काम के लिए गयी थीं,  लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आयी हैं। हम लोग उसको खोज रहे थे कि उसकी लाश हृदयपुर जाने वाली सड़क के किनारे D.F.C.C. रेल लाइन नीर्माण हेतु बनाये जा रहे पिलर के पास गढे में मिली थी।

<a href=https://youtube.com/embed/4kLHffsxEzU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4kLHffsxEzU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुध्द मुकदमा लिखा । फिर परिवार वालों ने 30 अगस्त को पुलिस को नामजद मुराहू यादव हृदयपुर निवासी बताया।
19 सितंबर को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की प्लाण्ट डिपो के पास हनुमान मंदिर के समीप मुराहू खड़ा है, इतना सुनते ही मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने फोर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में मुराहू यादव ने बताया कि साहब सीमा का अवैध संबंध मुझसे से था, उसके लिए मैने क्या-क्या नहीं किया, उसके लिए जमीन खरीदने में पैसे की मदद किया। जब भी वह पैसा मांगती थी उसको दे देता था, इसके बदले वह मुझसे संबंध बनाती थी। साहब करीब छः से आठ माह पहले से ही सीमा ने मुझसे संबंध रखने से मना कर दिया, मुझको यह बात बहुत बुरी लगी थी, और तभी से मैं मन ही मन सीमा को खतम करने की बात सोचने लगा।

28 अगस्त को बहुत बारिश हो रही थी, मैने सोचा कि आज बहुत अच्छा मौका है, उस दिन सीमा रोज की भांति काम पर जाने के लिए निकली मैने उसका पीछा किया तथा उसके पहने साड़ी से हीं उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर रेलवे लाईन के पास गढ्‌ढे में फेंक दिया।

इस दौरान सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि सीमा और मुराहू के बीच पीछे दो साल से अवैध संबंध थे। पूछताछ में सामने आया कि पिछले छह माह से महिला ने उससे संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद उसने नाराज होकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी मुराहू (63) को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा,  दीनानाथ और श्रवण कुमार रहे।