सतपोखरी होते हुए चंधासी तक बन रही है सिक्स लेन, धीमी रफ्तार से परेशान हो रहे राहगीर
 

परियोजना में देरी की सबसे बड़ी वजह सरकारी और निजी भूमि का सत्यापन कार्य बताया जा रहा है, जो फिलहाल लोक निर्माण विभाग और एसडीएम कार्यालय के बीच समन्वय की कमी के चलते रुका हुआ है।
 

चंदौली जिले में काफी दिनों से चल रहा है काम

सतपोखरी-चंदासी सिक्स लेन परियोजना धीमी रफ्तार की भेंट चढ़ी

हर दिन आने जाने वाले राहगीर हो रहे परेशान

चंदौली जिले के मुगलसराय नगर से सतपोखरी होते हुए चंदासी तक बन रही सिक्स लेन हाईवे परियोजना अपनी तय गति से बहुत पीछे चल रही है। निर्माण कार्य की कछुआ चाल और विभागीय समन्वय की कमी के कारण यह महत्वाकांक्षी परियोजना लगातार विलंब का शिकार हो रही है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

मुगलसराय के पड़ाव क्षेत्र से गुजरने वाला यह मार्ग फिलहाल खुदाई, मलबा और अधूरी सड़कों के कारण दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुका है। क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार ने उनकी दिनचर्या को बाधित कर दिया है।

परियोजना में देरी की सबसे बड़ी वजह सरकारी और निजी भूमि का सत्यापन कार्य बताया जा रहा है, जो फिलहाल लोक निर्माण विभाग और एसडीएम कार्यालय के बीच समन्वय की कमी के चलते रुका हुआ है। अतिक्रमण की जद में आने वाले भवनों की पहचान न होने से भूमि मुक्त कराने की प्रक्रिया भी अटकी हुई है। यही नहीं, अब तक कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू भी नहीं हो सकी है।

हालांकि, प्रशासन ने दावा किया है कि जून माह के अंत तक अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित कर दिए जाएंगे, जिससे परियोजना की रफ्तार बढ़ाई जा सके। लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए परियोजना के समय पर पूरा होने की संभावना धुंधली नजर आ रही है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने शासन से अपील की है कि संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि इस महत्वपूर्ण मार्ग का लाभ लोगों को जल्द मिल सके।

अब देखना यह है कि इस बार क्या पूरी तरह से दुल्हीपुर-सतपोखरी व चंधासी के पास से अतिक्रमण हटने के बाद सिक्स लेन निर्माण रफ्तार पकड़ेगा। बहरहाल, नगर की पटरियों तक सड़क का चौड़ीकरण काम चल रहा है। जिसके मध्य में डिवाइडर व किनारे ड्रेनेज डक्ट का निर्माण कराया जाना है। यह परियोजना 11.23 किमी की है। जिसमें 250 मकान टूटेंगे और 35 धार्मिक स्थलों का स्थानांतरण होना है। इसे 2025 मार्च तक पूरा कर लेना था। थोड़ी देरी होने के कारण अभी इस परियोजना में कुछ महीनों का विस्तार किया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

डिवाइडर और रेलिंग अभी लगी टूटने, कैसी है क्वालिटी
सिक्स लेन निर्माण के किनारे बने डिवाइडर टूटने लगे हैं। कुछ डिवाइडर की दीवार भी टूटी है। सड़कों पर धूल जमा हो गया है। विभाग के पास इतना भी समय नहीं है कि एक बार बनी हुई सड़कों की तरफ झांक ले। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण नई सड़कें बर्बाद हो रही हैं।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सतपोखरी, चंदासी व दुलहीपुर में अतिक्रमण हटाया जाएगा। अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।