कोयला मंडी को साफ सुथरा रखना चाहती हैं सोनू किन्नर, दिए ये आदेश
चंधासी कोल मंडी के किनारे जमी हुई धूल और गंदगी की सफाई
रविवार को जागा नगर पालिका प्रशासन
मौके पर पहुंचीं थीं सोनू किन्नर
चंदौली जिले की चंधासी कोल मंडी के किनारे जमी हुई धूल और गंदगी की समस्या को जानने और समझने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अध्यक्ष सोनू किन्नर में रविवार को चंधासी को कोल मंडी का दौरा किया और वहां पर उन्होंने सफाई काम का जायजा लिया। मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारी और सफाई इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा कि इस सफाई काम को तेजी से कराया जाना है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कुछ दिन पहले नगर पालिका प्रशासन से चंधासी कोयला मंडी में गंदगी और धूल की सफाई के लिए मांग की थी। कोयला मंडी के व्यापारियों के हित को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन में इस पर अब जाकर सक्रियता दिखाई है।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि रविवार को सफाई निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता अपने एक दर्जन सफाई कर्मियों को लेकर चंधासी कोयला मंडी पहुंचे और दोपहर बाद तक साफ सफाई का अभियान चलाया। इस दौरान बताया जा रहा है की जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से कचरा को उठाकर हटाने की पहल की गई।
मौके पर जानकारी देते हुए अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से कराना उनका उद्देश्य है। इसीलिए साफ सफाई की जा रही है और आगे भी इस अभियान को चलाकर मंडी को साफ सुथरा रखने की कोशिश की जाएगी।